Sonbhadra जनपद के बभनी क्षेत्र स्थित चपकी ग्राम पंचायत के साप्ताहिक बकरी बाजार में तेलंगाना से आए हिंदू व्यापारियों के साथ मारपीट और धमकी का मामला सामने आया है। घटना शनिवार सुबह करीब 9 बजे की बताई जा रही है, जिसमें सलीम नामक एक व्यापारी पर मारपीट और धमकी देने का आरोप लगा है।

जानकारी के अनुसार तेलंगाना निवासी व्यापारी समैया, मुथैया और कुमार के साथ कथित रूप से सलीम ने मारपीट की। आरोप है कि उन्हें दोबारा बाजार (Sonbhadra) में आने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी भी दी गई। इस दौरान व्यापारियों की गाड़ी पर पत्थर फेंके गए और उन्हें बाजार में प्रवेश करने से रोका गया।

आरोप है कि सलीम बाजार पर अपना वर्चस्व स्थापित करना चाहता था और व्यापारियों द्वारा पशु खरीदने (Sonbhadra) पर आपत्ति जता रहा था, जिससे तेलंगाना के व्यापारी बाजार से खरीदारी न कर सकें।
बभनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत चपकी स्थित महुअरिया मोड़ पर यह बकरी बाजार प्रत्येक शनिवार को लगता है। यह बाजार स्थानीय (Sonbhadra) पशुपालकों और व्यापारियों के लिए काफी महत्वपूर्ण माना जाता है, जहां देसी बकरी, मुर्गी और मुर्गों का क्रय-विक्रय होता है। दूर-दराज के गांवों से पशुपालक अपने पशुओं के साथ यहां पहुंचते हैं।

Sonbhadra: कई राज्यों के व्यापारी होते हैं बाजार में शामिल
स्थानीय व्यापारियों के अलावा तेलंगाना, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, बिहार और मध्य प्रदेश समेत विभिन्न राज्यों से सैकड़ों व्यापारी बड़े वाहनों से यहां आकर पशुधन की खरीदारी करते हैं और अपने-अपने क्षेत्रों में ले जाकर बिक्री करते हैं।
घटना की सूचना मिलने पर बजरंग दल के प्रखंड अध्यक्ष मनोज पाण्डेय अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने पीड़ित व्यापारियों की मदद की और प्रशासन (Sonbhadra) से बाजार में सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित कराने की मांग की, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। इधर, सोनभद्र पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए बभनी थाना प्रभारी को जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

