Sonbhadra: रॉबर्ट्सगंज स्थित कांशीराम आवास में बकाया बिजली बिल को लेकर बिजली विभाग द्वारा चलाए गए अभियान से मंगलवार को स्थिति तनावपूर्ण हो गई। विभागीय कार्रवाई के तहत सैकड़ों आवासीय कनेक्शन काट दिए गए, जिससे आक्रोशित रहवासियों ने बगल में स्थित सब स्टेशन पर पहुंचकर हंगामा किया।
एकाएक 40-50 हजार का बिल दिया जाता है
रहवासियों का आरोप है कि बिजली कर्मियों (Sonbhadra) ने घरों में घुसकर कनेक्शन काटे और इस दौरान बदतमीजी भी की गई। आवासीय महिलाओं अनीता, मुन्नी, पन्ना, रोशनी और गुलाब ने बताया कि बिजली बिल समय से नहीं आता, जिससे हर माह भुगतान संभव नहीं हो पाता। उनका कहना है कि एकाएक 40–50 हजार रुपये तक का बिल थमा दिया जाता है, जिसे चुकाना गरीब परिवारों के लिए असंभव है।
Sonbhadra: घरों में घुसकर तार काटना गलत है
रहवासियों (Sonbhadra) ने यह भी आरोप लगाया कि कनेक्शन काटने के दौरान प्रत्येक घर की केबिल को कई स्थानों से काट दिया गया। उनका कहना है कि यदि कनेक्शन काटना ही था तो पोल से काटा जा सकता था, घरों में घुसकर तार काटना उचित नहीं है।
फूल कुमारी, लालती, आशा और बसंती ने बताया कि बिजली विभाग (Sonbhadra) की मनमानी चरम पर है। बिना पूर्व सूचना या बकाया भुगतान के लिए समय दिए बगैर सीधे कनेक्शन काट दिए गए। बिजली कटने से पेयजल संकट भी खड़ा हो गया है।
हंगामे की सूचना पर सदर कोतवाल मौके पर पहुंचे और रहवासियों को समझा-बुझाकर स्थिति शांत कराई। खबर लिखे जाने तक विभागीय स्तर पर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया।

