Sonbhadra: सोनभद्र पुलिस के हाथ एक बड़ी सफलता लगी है। पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के निर्देशन में चल रहे अवैध मादक पदार्थ विरोधी अभियान के तहत थाना पिपरी पुलिस और एसओजी टीम को गुरुवार शाम बड़ी कामयाबी मिली। मुखबिर की सूचना पर खाड़पाथर–हाथीनाला जंगल मार्ग पर चेकिंग के दौरान एक ट्रक को रोककर जांच की गई, जिसमें आलू के बोरों के बीच छिपाकर ले जाई जा रही 260 पेटियों में 7440 शीशियां (करीब 2296.80 लीटर) अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई।
बरामद शराब की कीमत लगभग 17 लाख रुपये और ट्रक की कीमत करीब 20 लाख रुपये आंकी गई है। मौके से एक अंतरराज्यीय तस्कर को गिरफ्तार किया गया, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

पुलिस (Sonbhadra) के अनुसार ट्रक झारखंड के रास्ते बिहार ले जाया जा रहा था। तलाशी में एक मोबाइल फोन और 250 रुपये नकद भी मिले। मामले में थाना पिपरी में संबंधित धाराओं के तहत अभियोग पंजीकृत कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
पूछताछ में हुआ खुलासा
गिरफ्तार आरोपी नवजोत सिंह ने बताया कि ट्रक में लदी शराब धीरज सिंह की थी, जिसे पुलिस से बचाने के लिए आलू के बोरो में छिपाकर रखा गया था। उसने स्वीकार किया कि वह पहले भी कई बार इसी तरह शराब की खेप बिहार तक पहुंचा चुका है। सफल डिलीवरी के बदले उसे प्रति ट्रिप 30 हजार रुपये मिलते थे। ट्रक (Sonbhadra) में फास्टैग नहीं था और टोल प्लाजा पर नकद भुगतान किया जाता था, जबकि बाकी भुगतान गूगल पे या डीजल पंप पर कराया जाता था।
गिरफ्तार और वांछित आरोपी
गिरफ्तार आरोपी नवजोत सिंह (निवासी—बटाला, जिला गुरदासपुर, पंजाब, आयु लगभग 35 वर्ष) है।
वहीं, वाहन स्वामी पवन कुमार (जिला कांगड़ा, हिमाचल प्रदेश) और धीरज सिंह (नाम–पता अज्ञात) वांछित सूची में शामिल किए गए हैं।
Sonbhadra: बरामद सामग्री
- 7440 शीशी अवैध अंग्रेजी शराब (कीमत लगभग ₹17 लाख)
- एक ट्रक (कीमत लगभग ₹20 लाख)
- एक एंड्रॉयड मोबाइल
- ₹250 नकद
इस कार्रवाई में थाना पिपरी और एसओजी टीम के कई पुलिसकर्मियों ने हिस्सा लिया। पुलिस का कहना है कि अंतरराज्यीय तस्करी के इस नेटवर्क के अन्य सदस्यों की पहचान कर गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं।

