Sonbhadra: मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। एसओजी और हाथीनाला थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने अंतरराज्यीय गांजा तस्करी का खुलासा करते हुए 442.5 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद किया है। बरामद गांजे की अनुमानित कीमत करीब एक करोड़ दस लाख रुपये बताई जा रही है। इस कार्रवाई में दो अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय अनिल कुमार तथा क्षेत्राधिकारी ओबरा अमित कुमार के मार्गदर्शन में आगामी त्योहारों और गणतंत्र दिवस को देखते हुए सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी क्रम में 11 जनवरी को मुखबिर से सूचना मिली कि उड़ीसा की ओर से शीशा लादकर आ रहा एक आयशर डीसीएम वाहन गांजा तस्करी में इस्तेमाल किया जा रहा है।
सूचना के आधार पर पुलिस (Sonbhadra) टीम ने हाथीनाला थाना क्षेत्र के हथवानी मोड़ पर घेराबंदी कर चेकिंग शुरू की। कुछ ही देर बाद रेनुकूट की ओर से आ रहे संदिग्ध वाहन को रोकने का प्रयास किया गया। वाहन सवार भागने लगे, लेकिन पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दोनों को मौके से ही दबोच लिया।
Sonbhadra:शीशे की आड़ में गांजा तस्करी
तलाशी के दौरान शीशे की बोरियों के बीच छिपाकर रखी गई 19 प्लास्टिक बोरियों से भारी मात्रा में गांजा बरामद किया गया। पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि गांजा को शीशे की आड़ में छिपाकर ले जाया जा रहा था और भुगतान अधिकतर ऑनलाइन माध्यम से किया जाता था।
पुलिस (Sonbhadra) ने गांजे के साथ वाहन, मोबाइल फोन और नकदी भी जब्त की है। मामले में एनडीपीएस एक्ट की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट किया है कि नशे के कारोबार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई गई है और इस तरह के अभियान आगे भी लगातार जारी रहेंगे।

