Sonbhadra: युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल के तत्वाधान में विधायक खेल स्पर्धा का आयोजन बुधवार को तहसील घोरावल के जन सेवा इंटर कॉलेज इमलीपुर मे प्रारंभ हुआ। घोरावल विधायक डॉ अनिल कुमार मौर्य द्वारा खेल प्रतिस्पर्धा उत्तर प्रदेश (Sonbhadra) सरकार के तहत कबड्डी, एथलीट, वॉलीबॉल के साथ आठ विधाओं के खेल कूद प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ किया। प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षेत्रीय अध्यक्ष अनुसूचित जाति एवं राबर्ट्सगंज ब्लाक प्रमुख अजीत रावत ने किया।
Sonbhadra:खेलो इंडिया का ही एक अंग
वॉलीबॉल के मैच का शुभारंभ करके विधायक घोरावल (Sonbhadra) डॉक्टर अनिल मौर्य द्वारा खेल स्पर्धा का शुभारंभ किया। विधायक डॉ. मौर्य ने अपने संबोधन में कहा कि यह खेल प्रतिस्पर्धा खेलो इंडिया का ही एक अंग है इसके होने से ग्रामीण स्तर पर खेल की भावना प्रबल होती है। इससे स्वास्थ्य एवं खेल के प्रति उत्साह बढ़ता है । डा अनिल कुमार मौर्य ने सभी खिलाड़ियों को प्रोत्साहित कर उनका हौसला बढ़ाया।
इस मौके पर घोरावल तहसील (Sonbhadra) के उप जिलाधिकारी आशीष तिवारी, जिला युवा कल्याण अधिकारी दिनेश कुमार, व्यायाम प्रशिक्षक प्रदीप कुमार सिंह, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी धर्मेंद्र सिंह, अनुज त्रिपाठी, रवि शंकर कुशवाहा, अभय सिंह, ग्राम प्रधान विकास सिंह, आनंद सिंह आदि उपस्थित रहे।

