Sonbhadra: जिले में स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने अवैध मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ जनपद में बड़ी कार्रवाई की है। एसटीएफ ने ओडिशा से गांजा लाकर पूर्वांचल और बिहार तक सप्लाई करने वाले एक संगठित गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके पास से लगभग 1.60 कुंतल गांजा बरामद किया, जिसकी अनुमानित कीमत 45 लाख रुपए बताई जा रही है।
एसटीएफ पुलिस उपाधीक्षक शैलेश प्रताप सिंह को जानकारी मिली कि ओडिशा से गांजा लादकर एक ट्रक अंबिकापुर-सोनभद्र-वाराणसी मार्ग से मऊ की ओर जा रहा है। सूचना के आधार पर क्षेत्राधिकारी दुद्धी राजेश राय (Sonbhadra) की मौजूदगी में ट्रक को रोककर तलाशी ली गई।
Sonbhadra: दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया
तलाशी के दौरान ट्रक के केबिन के भीतर बनी विशेष कैविटी (Sonbhadra) से भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ, वही दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मनोज यादव (25) पुत्र राम अवतार यादव, निवासी कटघरा शंकर, मधुबन, मऊ (चालक एवं वाहन मालिक) और मदन पुत्र भगवान सिंह निवासी सोहागीर, नासरीगंज, रोहतास, बिहार के रूप में हुई है।
पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि पुलिस से बचने के लिए वे ट्रक में कोयला लादकर वाराणसी पहुंचने की योजना थी जबकि गांजा को मऊ पहुंचना था। गांजे की समय पर डिलीवरी के लिए चालक को 30 से 40 हजार रुपए अतिरिक्त दिए जाते।
आरोपियों ने यह भी बताया कि मुख्य सरगना छोटू यादव निवासी राफड़ा चिल्कहट मऊ है। यह गिरोह लंबे समय से ओडिशा से गांजा लाकर मऊ, आसपास के जिलों और बिहार में ऊंचे दामों पर सप्लाई कर रहा है। दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना बभनी, सोनभद्र (Sonbhadra) में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

