Sonbhadra: जिला के थाना दुद्धी के पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी। विगत दिन में देर रात शिखा अलंकार ज्वेलर्स नाम की दुकान में शटर तोड़कर चोरी किया गया था। पुलिस (Sonbhadra) के कड़ी मेहनत से इन वारदात को अंजाम देने वाले अभियुक्तों को बुधवार के दिन गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं अभियुक्तों में एक महिला भी शामिल है।
बताते चलें कि चोरी की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस (Sonbhadra) अधीक्षक द्वारा 3 टीमों का गठन कर मामले की जाँच पड़ताल में भेजा गया। वहीं वारदात में अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया, जिसके बाद उनके पास से एक अदद ।315 बोर का अवैध तमंचा और एक जिन्दा कारतूस तथा रु।42,500 की बरामदगी हुई है। वहीं अभियुकों की पहचान राजा कुमार (24 वर्ष), उसकी माँ निशा देवी (45 वर्ष), कस्बा दुद्धी के निवासी तथा राजा का चचेरे मामा शम्भू राम (40 वर्ष), गढ़वा निवासी के रूप में हुई है।
Sonbhadra:भागने की फिराक में थे शातिर
पुलिस (Sonbhadra) टीम खजुरी क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्ति/वस्तु चेकिंग व विवेचना के दौरान मामूर थी। इसी बिच मुखबिर के द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि कनहर नदी के पास दाह संस्कार घाट जाने वाले रास्ते पर दो पुरुष व एक महिला संदिग्ध अवस्था में किसी वाहन का इंतजार कर रहे हैं तथा भागने की फिराक में हैं।
सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम द्वारा मौके पर घेराबंदी कर तीनों संदिग्धों को हिरासत में लिया गया। कड़ाई से पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम व पता बताया। जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार (Sonbhadra) कर लिया गया। वहीं आगे की पूछताछ में पता की अभियुक्तों के चोरी के माल को झारखण्ड में किसी आभूषण केंद्र पर बेच दिया है। ज्सिएक बाद बचे हुए पैसे उसनके पास थे जिसकी पुलिस द्वारा बरामदी हो चुकी है।
वहीं क्षेत्राधिकारी (Sonbhadra) दुद्धी राजेश कुमार राय ने बताया कि रजा ने झारखण्ड के शातिर चोरों को बुलाकर एस वारदात को अंजाम दिया। वहीं चोरी करने की पूरी मुखबिरी रजा के द्वारा ही की गयी थी। वहीं गैंग में शामिल लकी कुमार (23 वर्ष) निवासी पलामू, झारखण्ड, राजकुमार उर्फ गज्जू निवासी कस्बा दुद्धी (Sonbhadra) के रूप में हुई है।

