Sonbhadra: जिले के नगवां ब्लॉक के रायपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत सिकरवार में बीती रात असामाजिक तत्वों द्वारा संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को खंडित कर दिया गया, जिससे गांव में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण पुरुष व महिलाएं अंबेडकर प्रतिमा स्थल पर एकत्र हो गए और दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग करने लगे।

ग्रामीणों की सूचना पर चौकी प्रभारी सरईगढ़ राहुल पांडेय तत्काल पुलिस बल (Sonbhadra) के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को शांत कराते हुए निष्पक्ष जांच तथा दोषियों पर कार्रवाई का भरोसा दिलाया। कुछ ही देर में थाना प्रभारी रायपुर भी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से घटना की जानकारी जुटाते हुए हर पहलू पर जांच शुरू की।
पुलिस प्रशासन द्वारा नई अंबेडकर प्रतिमा स्थापित कराने का आश्वासन दिया गया है, हालांकि ग्रामीणों का कहना है कि पहले दोषियों की पहचान कर उनके विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए, उसके बाद ही नई प्रतिमा लगाई जाए। ग्रामीणों ने पूर्व में कम्हरिया गांव (Sonbhadra) में हुई इसी तरह की घटना का हवाला देते हुए आशंका जताई कि कहीं इस मामले में भी केवल प्रतिमा लगाकर कार्रवाई को ठंडे बस्ते में न डाल दिया जाए। सीओ ने बताया कि मामला अज्ञात के विरुद्ध दर्ज कर लिया गया है। छानबीन जारी है। आगे नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

Sonbhadra: पंचायत चुनाव से जोड़कर देखी जा रही घटना
सोनभद्र। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, आगामी पंचायत चुनाव को देखते हुए गांव में सामाजिक तनाव पैदा करने के उद्देश्य से यह घृणित कृत्य किया गया हो सकता है। पुलिस इस बिंदु को भी ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है। गौरतलब है कि कुछ दिन पूर्व अंबेडकर प्रतिमा के पास ग्राम पंचायत निधि से एक सरकारी भवन का निर्माण कराया जा रहा था, जिसका ग्रामीणों (Sonbhadra) ने विरोध कर निर्माण कार्य रुकवा दिया था। इसके कुछ ही दिनों बाद प्रतिमा को खंडित किए जाने की घटना सामने आने से तरह-तरह की चर्चाएं और कयास लगाए जा रहे हैं। ग्रामीणों की दो टूक मांग
ग्रामीण बिक्रम हरिजन ने स्पष्ट कहा कि “पहले दोषियों पर कार्रवाई होनी चाहिए, उसके बाद ही नई प्रतिमा लगाई जाए।” वहीं बलवंत हरिजन, छैबर राम, शांता राम सहित अन्य ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।

