Sonebhadra: कौन बनेगा करोड़ पति (केबीसी) के सोलहवें सीजन में जनपद सोनभद्र के पंजाब नेशनल बैंक शाखा में प्रबंधक कीर्ति वर्मा ने आठ लाख रूपये जीता है। उन्होंने हाट सीट पर अभिनेता अमिताभ बच्चन के पूछे गए गए 11 सवालों के सही जवाब देकर 6.40 लाख रूपये जीते जबकि 1.60 लाख रूपये बोनस में हासिल किए। वह सोनभद्र से जुड़ी पहली महिला है। जिनको केबीसी में शामिल होने और ईनाम जितने का मौका मिला है।
बता दें कि 33 वर्षीय कीर्ति वर्मा हरियाणा के जिंद जिला के पटियाला चौक क्षेत्र निवासी ईश्वर चंद्र की पुत्री है। इनके पिता हरियाणा में स्वास्थ विभाग में तैनात थे। कीर्ति जनपद सोनभद्र में पंजाब नेशनल बैंक राबर्ट्सगंज सोनभद्र शाखा में प्रबंधक के पद पर तैनात है। दो भाइयों में सबसे बड़ी कीर्ति है। सामान्य परिवार से मिलान करने वाली कीर्ति ने बताया कि उनकी शादी सुकृत निवासी अमन वर्मा से हुई है। अमन सुकृत में ही रेस्टुरेंट-होटल चलाते है।
उन्होंने बताया कि जब उन्हें केबीसी से फोन आया तो वह खुशी में झूम उठी। उन्होंने इसकी खबर सबसे पहले अपने पिता ईश्वर चंद्र, सास नुरुपमा वर्मा, ससुर को दिया। क्योंकि केबीसी में प्रतिभाग के लिए ससुराल व मायके वालों का पूरा स्पोर्ट मिला। कीर्ति ने बताया कि पिता ईश्वर चंद्र का सपना था कि वह केबीसी में शामिल हो, लेकिन स्वास्थ खराब होने के कारण वह इस खेल में शामिल नहीं हो सके। जिसके बाद अपने पिता के सपने को साकार करने के लिए कीर्ति ने मन बनाकर ठान लिया।
Sonebhadra: दो वर्ष से कर रहीं थीं केबीसी के लिए प्रयास
वह केबीसी के लिए पिछले दो वर्ष से लगातार प्रयास कर रही थी। कौन बनेगा करोड़ पति का रिकार्डिंग 30 अगस्त को मुंबई में हुआ था। इसका प्रसारण 30 सितंबर को हुआ है। प्रसारण होने के बाद उनका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। परिवार में यह खुशी का माहौल है। आसपास, शुभचिंतकों ने कीर्ति के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दिया है।
बहुत बढ़िया
बहुत खूबसूरत प्रस्तुति