Varanasi: तुलसी घाट पर एक दक्षिण भारतीय व्यक्ति का शव मिलने से हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान 65 वर्षीय श्रीनिवास मूर्ति के रूप में हुई है, जो कर्नाटक के नेहरू कॉलोनी वेलरी के निवासी थे। श्रीनिवास बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए वाराणसी आए थे।
पिता ने एक भेजा सुसाइड नोट
पुलिस को घटना की जानकारी तब मिली जब उनके बेटे सिद्धार्थ ने अपने पिता के लापता होने की सूचना दी। सिद्धार्थ ने बताया कि उसे उसके पिता ने एक सुसाइड नोट भेजा था, जिसमें लिखा था, “मैं गंगा में अपना शरीर त्यागना चाहता हूं।”
पुलिस ने मोबाइल नंबर की लोकेशन ट्रेस की, जो अस्सी घाट पर मिली। इसके बाद जांच शुरू हुई। जिस होटल में श्रीनिवास ठहरे थे, वह बंद पाया गया। जांच के दौरान पुलिस (Varanasi) को तुलसी घाट पर उनके कपड़े और मोबाइल मिला।
Varanasi: एनडीआरएफ ने चलाया सर्च ऑपरेशन
घटना के बाद एनडीआरएफ (Varanasi) की टीम ने गंगा में सर्च ऑपरेशन चलाया। करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद श्रीनिवास मूर्ति का शव गंगा से बरामद कर लिया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परिवार को सूचना दी।
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा। पुलिस ने मृतक का मोबाइल और कुछ जरूरी दस्तावेज भी बरामद किए हैं। परिवार के वाराणसी (Varanasi) पहुंचने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Comments 1