Varanasi: सिगरा थाना क्षेत्र के इंग्लिशिया लाइन स्थित एक गेस्ट हाउस में एक दक्षिण भारतीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक का शव गेस्ट हाउस के कमरे में लटका हुआ पाया गया। सूचना मिलते ही पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतारकर साक्ष्य जुटाए।
पुलिस को कमरे से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें युवक ने अपनी बीमारी से परेशान होने की बात लिखी है। मृतक की पहचान भानु शंकर (29 वर्ष) के रूप में हुई, जो उड़ीसा से वाराणसी दर्शन-पूजन के लिए आया था और पिछले तीन दिनों से गेस्ट हाउस में ठहरा हुआ था। पुलिस शव को कब्जे में लेकर मृतक के परिजनों से संपर्क करने में जुटी है।

एसीपी चेतगंज गौरव कुमार ने बताया कि पुलिस को कमरे के अंदर से बंद होने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचकर मास्टर चाबी से दरवाजा खोला गया, जहां युवक का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला। मौके से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसकी जांच की जा रही है।

Varanasi: तीन दिन पहले काशी आया था युवक
गेस्ट हाउस से मिली जानकारी के अनुसार, युवक 16 सितंबर को वाराणसी दर्शन-पूजन के लिए आया था। बुधवार की रात से वह अपने कमरे से बाहर नहीं निकला। जब मैनेजमेंट ने दरवाजा खुलवाने की कोशिश की और कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली, तो उन्होंने पुलिस को सूचित किया। सुसाइड नोट में उड़ीसा के पुरी का पता दर्ज है, और पुलिस परिजनों से संपर्क कर आगे की कार्रवाई कर रही है।