NEET परीक्षा परिणाम पर जारी बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। देश भर में इसके खिलाफ विरोध-प्रदर्शन हो रहे हैं। छात्र-अभिभावकों के साथ-साथ कई कोचिंग संचालक भी लगातार नीट परीक्षा के मामले में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की साख पर सवाल उठा रहे हैं। तो वहीं, नीट परीक्षा परिणाम की धांधली के खिलाफ समाजवादी पार्टी ने गुरुवार को प्रदेशव्यापी प्रदर्शन किया। चंदौली के सपा सांसद वीरेंद्र सिंह के नेतृत्व में सपाईयों ने NEET परीक्षा परिणाम की गड़बड़ियों के खिलाफ लाल बहादुर शास्त्री घाट, वरुणापुल पर विरोध-प्रदर्शन किया।

NEET परीक्षा में हुई इस धांधली से लाखों बच्चों के सपनों पर छाया संकट- सांसद वीरेंद्र सिंह
वीरेंद्र सिंह ने कहा कि NEET परीक्षा में हुई गड़बड़ी को लेकर केंद्र सरकार का संवेदनहीन रवैया बेहद निंदनीय है। कई राज्यों से हुई गिरफ्तारियां साफ बता रही हैं कि इस परीक्षा में बड़ी धांधली हुई है। लाखों छात्र व उनके अभिभावक जो अथक परिश्रम कर परीक्षा की तैयारी करते हैं, उनके सपनों और भविष्य के समक्ष संकट खड़ा हो गया है। सपा सांसद ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए इस पूरे मामले में गुजरात कनेक्शन और खुलेआम भ्रष्टाचार का जिक्र किया। वीरेंद्र सिंह ने कहा कि पीएम मोदी इस मामले पर विशुद्ध चुप्पी साधे हुए हैं।
धरना प्रदर्शन करने वाले में एमएलसी आशुतोष सिन्हा, प्रदेश महासचिव सयुस किशन दीक्षित, जिलाध्यक्ष सुजीत यादव लक्कड़, महानगर अध्यक्ष लोहिया वाहिनी संदीप मिश्र, महानगर अध्यक्ष सयुस राहुल गुप्ता आदि रहे।