पांच दिनों के बाद श्री काशी विश्वनाथ मंदिर (Vishwanath Temple) में स्पर्श दर्शन फिर से शुरू कर दिया गया है, लेकिन इस बार कड़े नियमों के साथ। अब श्रद्धालुओं को एक-एक करके गर्भगृह में प्रवेश दिया जाएगा। मंदिर में तैनात सुरक्षाकर्मियों की ड्यूटी हर दो घंटे में बदली जाएगी ताकि सुरक्षा व्यवस्था अधिक चुस्त रहे।
Vishwanath Temple: जलधरी की डिजाइन में भी परिवर्तन
मंदिर प्रशासन (Vishwanath Temple) ने दर्शन और पूजन की व्यवस्थाओं में कई बदलाव किए हैं। अब गर्भगृह में प्रवेश के दौरान श्रद्धालुओं को डेढ़ फीट का अरघा लगाकर दर्शन करने की अनुमति दी जाएगी। इसके अलावा, झांकी दर्शन के दौरान लगने वाली जलधरी की डिजाइन में भी परिवर्तन किया जा रहा है। अब स्थायी जलधरी लगाई जाएगी जिससे बार-बार इसे निकालने और लगाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
इन बदलावों का कारण सात अक्टूबर को हुई घटना है, जिसमें दो श्रद्धालु स्पर्श दर्शन के दौरान अरघे में गिर गए थे। इस घटना के बाद मंदिर प्रशासन ने सुरक्षा बढ़ाने के लिए यह कदम उठाया।
Comments 2