- होली की छुट्टियों में जम्मू जाने वाले यात्रियों को रेलवे की पहल
वाराणसी। होली की छुट्टियों के बीच रेलवे प्रशासन ने माता भक्तों को सौगात दी है। वाराणसी और श्रीमाता वैष्णो देवी (कटड़ा ) के बीच विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार के अनुसार गाड़ी संख्या – 04212/04211 वाराणसी- श्रीमाता वैष्णो देवी कटड़ा विशेष ट्रेन कुल चार फेरे लगाएगी। गाड़ी संख्या – 04212 श्रीमाता वैष्णो देवी कटड़ा- वाराणसी स्पेशल ट्रेन दस मार्च और 13 मार्च को वाराणसी से रात्रि 9.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन रात्रि 11.35 बजे श्रीमाता वैष्णो देवी कटड़ा पहुंचेगी।
वापसी दिशा में 04211 वाराणसी- श्रीमाता वैष्णो देवी कटड़ा विशेष ट्रेन नौ मार्च और 12 मार्च को कटड़ा से शाम 4:15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन शाम 6.30 बजे वाराणसी पहुचेगी। इस ट्रेन में वातानुकूलित, शयनयान तथा सामान्य श्रेणी के डिब्बे लगाए गए हैं। यह ट्रेन उधमपुर, जम्मू तवी, पठानकोट कैंट, जलंधर कैंट, लुधियाना, अंबाला कैंट, यमुनानगर जगाधरी, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहाँपुर, लखनऊ, रायबरेली जं., तथा प्रतापगढ़ स्टेशनो पर ठहराव लेगी।