SPG Alert: काशी के सांसद व देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को संत रविदास जयंती के अवसर पर रविदास जन्मस्थली सीर गोवर्धनपुर पहुंचेंगे। इससे पहले गुरुवार को वाराणसी आगमन के बाद बरेका में विश्राम करेंगे। अगले दिन सुबह नरेंद्र मोदी सीर गोवर्धनपुर में पहुंचेंगे जहां पर सत्संग में शामिल होंगे।
प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में हैं। एसपीजी ने वाराणसी में डेरा डाल लिया है और सुरक्षा की पूरी कमान संभाले हुए है। कार्यक्रम स्थल की चैप्टर विमान से निगरानी भी की जा रही है। इसके साथ ही बरेका से लेकर सीर गोवर्धनपुर तक पुलिस फोर्स लगा दी गई है।

SPG Alert: बुधवार को किया रिहर्सल
वहीं बुधवार को फ्लिट रिहर्सल भी किया गया किया गया। एसपीजी की टीम रविदास मंदिर से सत्संग स्थल तक पैदल गई है। वहीं टीम ने जिस प्रतिमा का अनावरण होना है, उसका भी अवलोकन किया है। एसपीजी ने कार्यक्रम स्थल पर चप्पे-चप्पे को परखा। इस दौरान होने वाले कार्यक्रमों के विषय में जानकारी प्राप्त किया।