समजवादी पार्टी के नेता अमन यादव ने BHU के सर सुन्दरलाल अस्पताल पर भ्रष्टाचार का एक गंभीर आरोप लगाया है। सपा नेता अमन यादव ने आरोप लगते हुए कहा कि सर सुंदरलाल चिकित्सालय, जिसे एम्स का दर्जा दिया जाता है यहाँ पर भ्रष्टाचार हो रहा है। ईएनटी विभाग के ओपीडी के बाहर दलाल सक्रिय हैं, जो मरीजों से पैसे लेकर उनके पर्चे प्राथमिकता से लगवाने का काम करते हैं। मरीजों को चिकित्सालय की फार्मेसी की बजाय बाहरी मेडिकल स्टोर्स से दवा खरीदने के लिए मजबूर किया जा रहा है।
BHU: ईएनटी विभाग को लेकर कही ये बड़ी बात
उन्होंने आरोप लगते हुए आगे कहा कि कान के पर्दे के ऑपरेशन (BHU) के लिए मरीजों को 7-8 हजार रुपये के महंगे आर्टिफिशियल पर्दे खरीदने को कहा जाता है। यदि मरीज इन्हें निर्धारित मेडिकल स्टोर से नहीं लाते, तो उनका ऑपरेशन करने से इनकार कर दिया जाता है। वास्तविकता में, डॉक्टर मरीज के शरीर से ही पर्दा बनाकर लगाते हैं और आर्टिफिशियल पर्दे को वापस मेडिकल स्टोर्स भेज दिया जाता है, जिससे कथित रूप से डॉक्टर कमीशन कमाते हैं।
इस मामले को लेकर आज मंगलवार को समाजवादी पार्टी के नेता अमन यादव संग अन्य कार्यकर्ता BHU अस्पताल पहुंचे। जहाँ उन्होंने चिकित्सा विज्ञान संस्थान के निदेशक को अपनी तीन सूत्रीय ज्ञापन सौंपकर इस मामले पर करवाई करने की मांग की।
Comments 1