Stabbing Attempt: वाराणसी के फूलपुर थाना क्षेत्र के बरही नेवादा गांव के एक किशोर (16 वर्षीय) की आरिफ नाम के युवक ने बुधवार को चाकू मार दिया। इसके बाद वह फरार हो गया। जिसके बाद पूरे इलाके में हडकंप मच गया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस के आला आधिकारी मौके पर पहुंचे। जहां वे पूरे मामले की जांच कर रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक, नैवादा हरिजन बस्ती का रहने वाला मुकेश कुमार हाई स्कूल का छात्र है। किसी बात को लेकर आरिफ नाम के एक युवक से झगड़ा हो गया। जिसके बाद आरिफ ने गुस्से में आकर चाकू उसे चाकू मार (Stabbing Attempt) दिया। परिजन घायल अवस्था में उसे बाबतपुर एक निजी चिकित्सालय पहुंचे। जहां से उसे बनारस के लिए रेफर कर दिया गया। घटनास्थल पर तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए एसीपी प्रतीक कुमार, थाना अध्यक्ष दीपक कुमार राणावत के साथ भारी फ़ोर्स मौजूद रही।

Stabbing Attempt: पुलिस कर रही आरोपी की तलाश
इस संबंध में फूलपुर प्रभारी निरीक्षक दीपक राणावत ने बताया कि आरिफ और मुकेश दोनों मित्र थे। दोनों में किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ। जिसके बाद आरिफ ने आवेश में आकर मुकेश को चाकू मार दिया। घायल युवक के परिजनों के ओर से तहरीर प्राप्त हुई है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।