नई दिल्ली। राष्ट्रपति भवन ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के संसद में दिए गए अभिभाषण पर कांग्रेस नेताओं की टिप्पणियों को “अस्वीकार्य” और “दुर्भाग्यपूर्ण” करार दिया है। राष्ट्रपति कार्यालय ने शुक्रवार को कहा कि ऐसी टिप्पणियों से राष्ट्रपति पद की गरिमा को ठेस पहुंची है।
राष्ट्रपति भवन का कड़ा बयान
राष्ट्रपति भवन ने कांग्रेस नेताओं की आलोचना करते हुए कहा कि शायद वे हिंदी जैसी भारतीय भाषाओं के मुहावरे और विमर्श से परिचित नहीं हैं, जिसके कारण उन्होंने गलत धारणा बना ली। बयान में कहा गया, “ऐसी टिप्पणियां न केवल गलत और दुर्भाग्यपूर्ण हैं, बल्कि इन्हें पूरी तरह से टाला जाना चाहिए था।”
राष्ट्रपति को लेकर सोनिया गांधी की टिप्पणी पर आपत्ति
राष्ट्रपति भवन ने कहा कि संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर कांग्रेस के कुछ वरिष्ठ नेताओं ने जो टिप्पणी की है, वह राष्ट्रपति पद की गरिमा के खिलाफ है। दरअसल, इन नेताओं ने कहा था कि राष्ट्रपति अभिभाषण के अंत तक ‘बहुत थक गई थीं’ और मुश्किल से बोल पा रही थीं।
राष्ट्रपति भवन ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “यह धारणा पूरी तरह से गलत है। राष्ट्रपति किसी भी समय थकी नहीं थीं। वास्तव में, उनका मानना है कि हाशिए पर पड़े समुदायों, महिलाओं और किसानों के लिए बोलना कभी भी थकाऊ नहीं हो सकता।”
Highlights
सोनिया गांधी का वायरल वीडियो
गौरतलब है कि राष्ट्रपति के अभिभाषण के तुरंत बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा आपस में चर्चा करते नजर आए। इस वीडियो में सोनिया गांधी को यह कहते हुए सुना गया, “राष्ट्रपति, अंत तक बहुत थक गई थीं। वह मुश्किल से बोल पा रही थीं… Poor Thing।”