STF news: यूपी एसटीएफ ने अवैध गांजे के इंटरस्टेट सप्लायर को 135 किग्रा गांजे के साथ वाराणसी के रामनगर बाईपास से गिरफ्तार किया है। जिसकी कीमत लगभग 28 लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने उसके पास से गांजा, एक ट्रक व 15 हजार रुपए भी बरामद किया है। एसटीएफ उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में कार्यवाही कर रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त विनोद कुमार यादव प्रयागराज जनपद के हंडिया थाना अंतर्गत अतारौरा का रहने वाला है। STF ने उसे रामनगर थाना क्षेत्र के टेंगरा मोड़ के पास से ट्रक समेत शुक्रवार को गिरफ्तार किया। एटीएस द्वारा बरामद किया गया गांजा उड़ीसा से बनारस होते हुए प्रयागराज भेजा जा रहा था। इसी बीच एसटीएफ और नॉर्कोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो की संयुक्त कार्यवाही में आरोपी को दबोच लिया।
STF की पूछताछ में हुए बड़े खुलासे
गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि उसका एक गिरोह है, जो अवैध मादक पदार्थो की तस्करी करता है। इस गिरोह का सरगना प्रयागराज का सुरेश यादव है। एसटीएफ द्वारा बरामद ट्रक सुरेश यादव का ही है, जिसके केबिन में कैविटी बनी है, इसी में गांजा छिपाकर तस्करी की जाती है। यह गांजा उड़ीसा के रहने वाले संदीप गुप्ता ने लोड कराया था। इस गांजा को प्रयागराज तक पहुंचाने के लिए विनोद और संदीप की 50 हजार रुपए में डील हुई थी।