UP Board Exam 2024 : स्पेशल टॉस्क फोर्स (एसटीएफ) ने इस बार होने वाली यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में अपनी पैनी नजर बनाए रखी है और नक़ल करने वाले सभी माफिया उनके निशाने पर हैं इसके लिए वाराणसी यूनिट के स्टार पर कुल 3 टीमें बनाई गई है और उनका फोकस खास तौर पर यूपी के कई जिलों पर है जिनमें गाजीपुर, बलिया, मऊ, जौनपुर और मिर्जापुर जिले शामिल हैं।
UP Board Exam 2024 : नकल माफिया से जुड़े जानकारियों को कर रहें इकठ्ठा
वाराणसी की जिन 3 टीमों का गठन किया गया है उन्हें यह निर्देशित किया गया है कि नकल माफिया से जुड़े सभी विस्तृत जानकारियों को जुटा कर उन्हें उनके मंसूबे में कामयाब नहीं होने देना है। पूर्वांचल जिले के कई जिलों में UP बोर्ड की परीक्षा [UP Board Exam 2024] में नकल को लेकर देश भर में चर्चाएँ रहती हैं। ऐसे में यहां की छवि भी काफी खराब है और सिर्फ इतना ही नहीं, इन परीक्षाओं को लेकर हालत यह है कि यहां खुलेआम नकल होने के कारण और बोर्ड में आसानी से पास होने के लिए तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश आदि जैसे राज्यों से भी छात्र-छात्राएं यहाँ आते थे।
एसटीएफ के अफसरों का कहना है कि हाल के वर्षों में लगातार हुई प्रभावी कार्रवाई से नकल माफियाओं के हौसले पस्त हुए हैं। जिन विद्यालयों में पूर्व में सामूहिक नकल हुई है, अब उन्हें परीक्षा केंद्र भी नहीं बनाया जा रहा है। 44 परीक्षा केंद्रों [UP Board Exam 2024] को लेकर अतिरिक्त सतर्कता बरती जाएगी।