Varanasi: सिगरा थाना क्षेत्र स्थित महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में होली के जश्न के बीच तनाव की स्थिति पैदा हो गई। होली मना रहे छात्र-छात्राओं पर कुछ बाहरी लोगों ने अचानक पत्थरबाजी कर दी, जिससे कई छात्र घायल हो गए। घटना के बाद विश्वविद्यालय परिसर में अफरातफरी का माहौल बन गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, छात्र-छात्राएं डीजे पर नाचते हुए होली का आनंद ले रहे थे, तभी कुछ स्थानीय लोग जबरन कैंपस में घुस आए और छात्राओं को छेड़ने लगे। जब छात्रों ने इसका विरोध किया तो विवाद बढ़ गया और देखते ही देखते पत्थरबाजी शुरू हो गई। हमले के बाद कैंपस में जगह-जगह पत्थर बिखरे नजर आए।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को काबू में किया। कई स्थानीय लोगों को हिरासत में लिया गया है और परिसर में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। इस घटना से नाराज छात्र पुलिस चौकी पर धरना देकर कैंपस में बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक लगाने की मांग कर रहे हैं।
Varanasi: पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
इस मामले पर एसीपी चेतगंज गौरव कुमार ने बताया कि होली मिलन समारोह के दौरान कुछ स्थानीय लोग कैंपस में पहुंचे, जहां छात्रों से कहासुनी हो गई। विवाद बढ़ते ही पत्थरबाजी शुरू हो गई, जिससे दो स्थानीय लोग भी मामूली रूप से घायल हुए हैं। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आगे की कार्रवाई जारी है।

इस मामले में काशी विद्यापीठ के चीफ प्रॉक्टर के. के. सिंह ने बताया कि छात्रों ने होली समारोह मनाने के लिए परमिशन लिया हुआ था। इसी दौरान कार्यक्रम में कुछ बाहरी लोग आकर डांस करने लगे। बाहरी छात्र इसी बीच छात्राओं को छेड़ने लगे, विरोध करने पर वह भाग गए। इसके कुछ ही देर बाद अवांछनीय तत्व आकर पत्थरबाजी करने लगे। जिसके बाद बवाल बढ़ गया। इस मामले में पुलिस से शिकायत की गई है।