- बैठक में एसपी ने दिया कड़ी कार्रवाई का निर्देश
संजय दूबे
मिर्जापुर। पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र द्वारा पुलिस कार्यालय में बुधवार को जिला स्तरीय नारकोटिक्स समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में मादक पदार्थों के अवैध व्यापार पर नियंत्रण, ड्रग्स के संबंध में आसूचना का आदान प्रदान करने, पहचान व विनष्टीकरण, एनडीपीएस एक्ट के प्रावधान के संबंध में जनजागरुकता, दर्ज अभियोगो की विवेचनात्मक प्रगति के संबंध में गहन समीक्षा की गई।
इस दौरान मादक द्रव्यों की बिक्री, सेवन, तस्करी, इसका दुरुपयोग और संलिप्त लोगों के विरुद्ध कार्रवाई के बिन्दु पर उपस्थित सभी सदस्यों को आपसी तालमेल और समन्वय के साथ कार्य करने हेतु निर्देश दिया गया और साथ ही निर्देशित किया गया कि पंजीकृत अभियोगों में गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाय। विशेष शाखा के पदाधिकारी सजगता के साथ लोगों के ऐसे कार्यों में संलिप्तता पर नजर रखें। मादक पदार्थों के निर्माण, बिक्री एवं उपभोग इत्यादि पर प्रभावी कार्यवाई सुनिश्चित करने तथा आने वाले समय में प्रतिबंधित नारकोटिक्स व ड्रग्स के सेवन से प्रभावित इलाकों को चिह्नित करते हुए जन जागरण की रूप रेखा तैयार कर अभियान के तहत अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करने हेतु निर्देश दिया गया।
बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक नगर श्रीकान्त प्रजापति, असिस्टेंट कमिश्नर कन्ट्रोल जीएसटी वाई. श्रीनिवास, एसडीएम मिर्जापुर भरतलाल सरोज, ड्रग इंस्पेक्टर कुमार सौमित्र, अभिसूचना इकाई सब इंस्पेक्टर लल्लन खरवार सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद रहे।