लखनऊ के होटल ताज में शनिवार को आयोजित ‘विकसित उत्तर प्रदेश विजन 2047’ कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने प्रदेश के विकास और कानून-व्यवस्था को लेकर बड़ा बयान दिया।
सीएम योगी (CM Yogi) ने कहा कि समाज को गुमराह करने वाले लोग जाति और धर्म के नाम पर झूठे नारे लगाकर माहौल बिगाड़ते हैं। ऐसे लोगों के लिए ही बुलडोजर की व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि आठ साल पहले प्रदेश में त्योहारों से पहले ही उपद्रव और तनाव आम बात थी, लेकिन अब हालात बदल चुके हैं।
ऐसा सबक मिलेगा कि आने वाली पीढियां याद रखेंगी- CM Yogi
सीएम ने चेतावनी भरे लहजे में कहा – “बरेली में एक मौलाना भूल गया था कि उत्तर प्रदेश में किसका शासन है। वह धमकी दे रहा था कि शहर जाम कर देंगे। हमने साफ कह दिया था कि ना तो नाकाबंदी होगा, ना कर्फ्यू लगेगा। बल्कि, ऐसा सबक मिलेगा कि आने वाली पीढ़ियां याद रखेंगी।”
उन्होंने कहा कि 2017 से पहले दंगों और उपद्रव का माहौल आम था, लेकिन उनकी सरकार ने चुन-चुनकर ऐसे लोगों को सबक सिखाया। “वे जिस भाषा में समझना चाहते थे, उसी भाषा में उन्हें समझाया गया।”
सीएम योगी (CM Yogi) ने दावा किया कि अब प्रदेश में कानून का राज स्थापित हो चुका है और समाज का हर वर्ग सुरक्षित वातावरण में अपने त्योहार और कार्यक्रम मना रहा है।