वाराणसी में Su-Kam पावर सिस्टम्स लिमिटेड की ओर से डीलर मीट का आयोजन किया गया। यह डीलर मीट वाराणसी के कैन्टोमेंट स्थित एक होटल में सुकैम के वितरक व कक्कड़ एंड कंपनी के साथ मिलकर आयोजित किया गया। जिसमें वाराणसी व आसपास के 200 से ज्यादा डीलरों ने भाग लिया। इस दौरान सुकैम कंपनी द्वारा उनके न्यू प्रोडक्ट रेंज को लांच किया गया और इसके साथ ही आने वाले समय के प्रोडक्ट पर भी चर्चा की गयी।

Highlights
सुकैम [Su-Kam] द्वारा लॉन्च किए गए इन प्रोडक्ट्स में खास तौर पर यूपी के मार्केट को देखते हुए सोलर यूनिट के प्रोडक्ट्स को लांच किया गया, जैसे सोलर पैनल, सोलर इनवर्टर और सोलर पीसीयू यूनिट समेत अन्य कई प्रोडक्ट्स।

Su-Kam के सोलर यूनिट के प्रोडक्ट्स को लांच किया गया
इस अवसर पर सुकैम [Su-Kam] पावर सिस्टम्स लिमिटेड के सेल्स कंट्री हेड अशोक चौधरी ने बताया कि सुकैम के पास विभिन्न प्रोडक्टस की रेंज है। इन प्रोडक्ट्स में होम इन्वर्टर, बैटरी, सोलर पैनल, सोलर इनवर्टर, ऑनलाइन यूपीएस और उच्च क्षमता वाले इनवर्टर सोलर पीसीयू यूनिट आदि शामिल हैं। उन्होंने बताया कि आज के इस डीलर मीट में हमारे कई प्रोडक्ट्स के न्यू रेंज को लॉन्च किया गया है। सुकैम सोलर में ऑफ ग्रिड व ऑन ग्रिड की कंप्लीट रेंज उपलब्ध करा रही है।

वाराणसी व आसपास के 200 से ज्यादा डीलरों ने भाग लिया
वहीँ वाराणसी में Su-Kam के डिस्ट्रीब्यूटर द कक्कड़ एंड कंपनी के डायरेक्टर राजीव कुमार ने बताया कि आज सुकैम कंपनी की ओर से इस डीलर मीट का आयोजन किया गया। जिसमें 200 से ज्यादा डीलरों ने भाग लिया और सुकैम जैसी बड़ी कंपनी के साथ काम करना हमारे लिए बहुत ही गर्व की बात है। हम अपने सभी डीलरों का हार्दिक स्वागत व अभिनन्दन करते हैं।

डीलरों को दी गयी आकर्षक स्कीम
कंपनी के रीजनल सेल्स मैनेजर सचिन सारस्वत ने बताया कि कंपनी ने पिछले दो वर्षों में जिस तरीके से बाजार में अपनी पकड़ मजबूत की है। उसको देखते हुए आज यहां पर सभी डीलरों के लिए आकर्षक स्कीम भी दी है। जिसमें गोवा टूर आदि शामिल हैं और साथ ही कुछ डीलरों को प्राइस देकर सम्मानित भी किया गया है।

इस मौके पर मिस्टर शिशिर कुमार व शीतांसु जौहरी ने कंपनी से आए सभी प्रतिनिधियों का स्वागत व आभार व्यक्त किया। जिसमें कंपनी के वाराणसी सेल्स रिप्रेजेंटेटिव अखिलेश सिंह भी शामिल रहें।