वाराणसी के अस्सि घाट के सुबह-ए-बनारस (Subah-e-Banaras) मंच से योग कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम सृजन सामाजिक विकास न्यास एवं गंगा हरीतिमा अभियान के ब्रान्ड अम्बेसडर अनिल कुमार सिंह की अगुवाई में एवं कमांडेंट 95 बटालियन अनिल कुमार बृक्ष की देख-रेख में सीआरपीएफ 95 बटालियन, आयुष विभाग, गंगा टास्क फोर्स, ब्रम्हा वेद बिद्यालय के छात्रों द्वारा आयोजित किया गया।
कार्यक्रम की शुरूआत काशी के महापौर अशोक तिवारी, जिलाधिकारी एस. राजलिंगमए सीडिओ वाराणसी हिमांशु नागपाल, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या, आयुष विभाग की भावना दिवेदी, 95 बटालियन सीआरपीएफ के सहायक कमांडेंट अभिषेक कुमार सिंह एवं सुजय यादव सृजन सामाजिक विकास न्यास के अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने दीप प्रज्वलन किया।

Subah-e-Banaras : मुख्य अतिथि रहें वाराणसी के मेयर अशोक तिवारी
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रहें वाराणसी के मेयर अशोक तिवारी ने सभी को योगः कर्मषु कोशलम के बारे में जानकारी देते हुए सभी को योग से जुडने हेतु आह्वाहन किया। वहीं सृजन सामाजिक विकास न्यास के अधयक्ष अनिल कुमार सिंह ने सभी को स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण की शपथ दिलाकर इसे जीवन में प्रतिदिन शामिल करने हेतु सभी से निवेदन किया।

May You Read : जिलाधिकारी ने किया कई परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण, मौके पर कोई अधिकारी ना मिलने पर जताई नाराजगी
वहीं ब्रम्हावेद विद्यालय के छात्रों ने मंत्रोचारण किया और इस दौरान विजय मिश्र ने मौजूदा सभी लोगों को योग कराया। इस कार्यक्रम में लगभग 260 लोग योग से लाभान्वित हुए और विशाल प्रोटक्शन फोर्स एवं शिवम अग्रहरि की टीम ने गंगा घाट (Subah-e-Banaras) पर स्वच्छता अभियान चलाते हुए सेना के जवानो के साथ पौधो मे पानी डलवाया।