Suicide News: वाराणसी के सारनाथ क्षेत्र के छाहीं गांव में शनिवार सुबह एक युवती ने अपने कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Suicide News: ये है पूरी घटना
महाबोधि इंटर कॉलेज के दिवंगत कर्मचारी गोपाल वाल्मीकि की 24 वर्षीय बेटी छाया ने घर के कमरे में पंखे से गमछा और दुपट्टे के सहारे फांसी लगा ली। यह घटना सुबह करीब 9 बजे की बताई जा रही है।
मृतका के भाई कृष्ण वाल्मीकि ने जानकारी दी कि सुबह लगभग 7:45 बजे वह अपने फुफेरे भाई सत्यम को बीएचयू छोड़ने गया था। इससे पहले, छाया (Suicide News) ने पूरे परिवार के लिए नाश्ता बनाया और सभी ने साथ में नाश्ता किया। नाश्ते के बाद कृष्ण और सत्यम घर से निकल गए।
मृतका का छोटा भाई शांतनु घर पर मौजूद था। उसने बताया कि सुबह चाय पीने के बाद छाया ने उसे छत पर नहाने के लिए भेजा और कहा कि वह नीचे वाले बाथरूम में नहाएगी। लगभग 15 मिनट बाद जब शांतनु नीचे आया, तो उसने छाया को आवाज दी लेकिन कोई जवाब नहीं मिला।
जब उसने सामने वाले कमरे की खिड़की से झांका, तो देखा कि छाया फंदे से लटकी (Suicide News) हुई थी। कमरे का दरवाजा बाहर से बंद था। शांतनु ने दरवाजे की कुंडी खोली और अंदर गया, फिर तुरंत अपने भाइयों को सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आत्महत्या (Suicide News) के पीछे के कारणों का पता लगाया जा रहा है। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।
Comments 1