- पर्सनालिटी डेवलपमेंट के लिए बहुत आवश्यक है समर कैम्प (Summer Camp)
- समर कैम्प 15 मई 2023 से 24 जून 2023 तक चलेगा
- कंप्यूटर, स्पोकन इंग्लिश सहित 30 कोर्स का सफल आयोजन
- इस प्रकार के शिविर से महिलाएँ, बच्चें व लड़कियाँ आत्म-निर्भर बनते हैं
बच्चों को फ्यूचर रेडी एजुकेशन व उनका सम्पूर्ण विकास उन्हें भविष्य की प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार करता है। समर कैंप (Summer Camp) होने वाले एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटीज स्टूडेंट्स के पर्सनालिटी डेवलपमेंट के लिए बहुत आवश्यक है। ऐसे में माँ कम्प्यूटर एजुकेशन, दारानगर व श्री वल्लभ विद्यापीठ बालिका इण्टर कालेज के संयुक्त तत्वाधान में समर कैम्प (Summer Camp) का आयोजन किया गया।


कब से कब तक लगा रहेगा समर कैंप (Summer Camp)
इस साल यह 9वां समर कैम्प (Summer Camp) आयोजित किया गया है जो कि 15 मई 2023 से 24 जून 2023 तक चलेगा। इस समर कैम्प में अभ्यार्थी तरह-तरह के क्लासेस लेकर अपनी प्रतिभा और कौशल को बढ़ा सकते हैं और भविष्य में इसका प्रयोग आत्मनिर्भर बनने के लिए कर सकते हैं।

इस समर कैंप (Summer Camp) में डांस, कत्थक, गिटार, ढोलक, एडवांस ब्यूटीशियन, मेकअप स्टाइल, मेहंदी सिलाई कढ़ाई, आयल पेंटिंग, योगा मार्शल आर्ट, स्केटिंग, कंप्यूटर, स्पोकन इंग्लिश सहित 30 कोर्स का सफल आयोजन किया गया है।


इसके बारे में संस्था के सचिव रत्नेश कुमार गुप्ता ने बताया कि आज के युग में इस प्रकार के शिविर महिलाओं के लिए बहुत जरूरी है। इस प्रकार के शिविर महिलाओं को आत्म-निर्भर बनाकर उनके अन्दर छिपी हुई प्रतिभा को निखारकर उस क्षेत्र में अच्छी नौकरी या अपना व्यवसाय प्रारम्भ करने में मदद करते हैं।
वहीं रत्नेश कुमार गुप्ता ने यह भी कहा कि शिक्षा के साथ-साथ इस प्रकार के समर कैंप से महिलाएँ, बच्चें व लड़कियाँ आत्म-निर्भर बनते हैं और आज के समय में यह बहुत जरूरी है। हर किसी को इस प्रकार के कोर्स करना चाहिए।


May You Read : लंबे समय से बंद खातों को लेकर RBI की नई पहल, बंद खातों के मालिकों को ढूढ़ेंगे बैंकर्स
माँ कम्प्युटर एजुकेशन द्वारा ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर (Summer Camp) लगाकर इस प्रकार के अनेक विषयों को एक जगह पर सुचारू रूप से चलाना बहुत ही सराहनीय है। महिलाओं बच्चे व लड़कियों अपने अन्दर कि प्रतिभा को विकास करने के साथ-साथ, दूसरों को भी शिक्षा देकर अनेक प्रकार की प्रतिभा को विकसित करती है।