लखनऊ। मिर्जापुर जिले के गढ़ौली धाम को लेकर चर्चा में आए भाजपा के प्रदेश सह प्रभारी सुनील ओझा (Sunil Ojha) को राष्ट्रीय नेतृत्व ने नई जिम्मेदारी सौंपी है। सुनील ओझा को बिहार में पार्टी का सह प्रभारी नियुक्त किया गया है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के निर्देश पर राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने बुधवार को ओझा को यूपी से हटा कर और बिहार की जिम्मेदारी देने के आदेश को जारी कर दिया।
सुनील ओझा को सह प्रभारी बनाकर काशी क्षेत्र में तैनाती दी गई थी। अब उन्हें बिहार की जिम्मेदारी देते हुए पार्टी ने भरोसा जताया है।