- सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने 10 जुलाई को अपने स्वास्थ्य से सम्बंधित सभी रिपोर्ट जमा करने को कहा।
- जमानत के दौरान मीडिया से किसी भी प्रकार के संपर्क करने को मना किया है।
- सत्येंद्र जैन पिछले वर्ष 31 मई 2022 से पुलिस की हिरासत में हैं।
आम आदमी पार्टी के नेता और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन पिछले साल से ही जेल में बंद है उन्हें शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने 6 सप्ताह के लिए जमानत दे दी है। पूर्व स्वास्थ्य मंत्री को यह जमानत मेडिकल के आधार पर दी गयी है। इसी के साथ ही सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) द्वारा इस मामले की अगली सुनवाई के लिए 11 जुलाई की तारीख मुकर्रर की गयी है और सत्येंद्र जैन को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने 10 जुलाई को अपने स्वास्थ्य से सम्बंधित सभी रिपोर्ट जमा करने को कहा है।

पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को कोर्ट (Supreme Court) ने यह भी आदेश दिया है कि वह इस जमानत के दौरान मीडिया से किसी भी प्रकार के संपर्क करने को मना किया है। बता दें कि बीते 18 मई को एससी ने मामले में ईडी को नोटिस जारी कर इसके संबंध में जवाब मांगा था।

हालत ना सुधरने पर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने दिया आदेश
पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन पिछले वर्ष 31 मई 2022 से पुलिस की हिरासत में हैं। 6 अप्रैल को दिल्ली हाईकोर्ट से जमानत याचिका खारिज होने के बाद उन्होंने एससी में अपील की थी। उसी दौरान गुरुवार 25 मई की सुबह को तिहाड़ जेल के बाथरूम में फिसलकर गिरने के कारण उन्हें दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनकी हालत बिगड़ने के बाद उन्हें लोक नारायण जय प्रकाश अस्पताल में शिफ्ट कर ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया था।

May You Read : बच्चों ने लिया बढ़-चढ़कर भाग, एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटीज से प्रभावित होगी पर्सनालिटी
वहीं हालत ना सुधरने पर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने सत्येंद्र जैन को अपनी पसंद के निजी अस्पताल में इलाज कराने की छूट दी है। साथ ही इलाज से संबंधित दस्तावेज सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में जमा करने के लिए कहा है।