Surjewala Case: 23 वर्ष पुराने संवासिनी मामले में कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। सुरजेवाला के मामले में 23 अक्टूबर को वाराणसी के एमपी/एमएलए कोर्ट अवनीश गौतम की अदालत में सुनवाई होनी है। अब 23 अक्टूबर को सुनवाई के दौरान उनके खिलाफ आरोप तय होना है।
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला [Surjewala Case] मामले में बुधवार को एमपी/एलए कोर्ट में सुनवाई हुई। जिसमें उनपर 23 वर्ष पहले मंडलायुक्त कार्यालय में तोड़-फोड़ का आरोप है। सुर्ज्वाला के वकील संजीव वर्मा ने कोर्ट को बताया कि इस मामले से संबंधित एक याचिका हाईकोर्ट में लंबित है। इस पर 12 अक्टूबर को बहस होनी है। इसलिए सुनवाई की नई तारीख देने का अनुरोध किया जा रहा है। इसके बाद कोर्ट ने सुनवाई के लिए 23 अक्टूबर की अगली तारीख तय की।
Surjewala Case: प्रदर्शन के दौरान मंडलायुक्त कार्यालय में हुई थी तोड़फोड़
बता दें कि 23 वर्ष पूर्व संवासिनी प्रकरण में कांग्रेस नेताओं की गिरफ़्तारी के विरोध में तत्कालीन युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष रणदीप सुरजेवाला के नेतृत्व में मंडलायुक्त कार्यालय में प्रदर्शन हुआ था। जिसमें प्रदर्शन के दौरान तोड़फोड़ कर सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया था, इस मामले में प्रशासन ने रणदीप सुरजेवाला पर आरोप लगाया था। इस मामले में रणदीप सुरजेवाला के खिलाफ कोर्ट ने पहले ही गैर जमानती वारंट जारी किया था। अब कांग्रेस नेता पर 23 अक्टूबर को आरोप तय होने हैं।