Suspected Death: जौनपुर जनपद के विकास खंड मछलीशहर क्षेत्र के ग्राम पंचायत बसेरवा के मुसहर बस्ती में दो बच्चियों की संदिग्ध परिस्थिति में सोमवार को मौत हो गई। जबकि उसकी मां की स्थिति गंभीर होने पर उसे जनपद भदोही के ब्लाक मुख्यालय सुरियावां के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है जहां वह अपने जीवन और मृत्यु के बीच संघर्ष कर रही है।
Suspected Death: मां की हालत गंभीर
बसेरवा गांव के मुसहर बस्ती में काजल पुत्री टेढ़ू (उम्र करीब 5 वर्ष) व अंजलि पुत्री टेढ़ू (उम्र 4 वर्ष) की संदिग्ध परिस्थिति में सोमवार की सुबह मौत हो गई। मां की हालत गंभीर होने पर सुरियावां के स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा है। फिलहाल घटना (Suspected Death) के बाद से इस मुसहर बस्ती के लोगों को कोई सरकारी सुविधाएं नहीं मिल सकी हैं। साफ सफाई के अभाव में पूरी बस्ती दुर्गंध मय बनी हुई है। पीने के पानी के लिए बस्ती के लोगों को काफी परेशानी की स्थिति से जूझना पड़ रहा है।
15 मुसहरों के घर आवास से वंचित, खुले आसमान के नीचे कर रहे गुजारा
केवल इतना ही नहीं भाजपा सरकार के ओर से मुसहर बस्ती के लोगों को हर गांव में आवास दिया गया है, लेकिन इस गांव में 15 घर मुसहर बस्ती के लोगों के हैं। जिनमें से किसी को भी आवास नहीं मिला है। जिससे इन गरीबों को छप्पर या खुले आसमान के नीचे रहना पड़ रहा है। फिलहाल मुसहर बस्ती में हुई इन दो मौतों से हड़कंप मच गया है। इस संबंध में जब मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. लक्ष्मी से फोन पर बात करने की कोशिश की गयी तो उनका मोबाइल स्वीच ऑफ मिला।