Suspicious Sucide: कैंट थाना क्षेत्र के सदर बाजार इलाके में शुक्रवार को एक युवक ने संदिग्ध अवस्था में गमछे के सहारे फांसी लगाकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली। घटना की सूचना परिजनों को मिलते ही कोहराम मच गया।
जानकारी के मुताबिक, मृतक युवक अरुण कुमार [20 वर्ष] भोजूबीर क्षेत्र स्थित एक होटल में काम करता था। रोज की तरह देर रात होटल से आने के बाद वह खाना खाने के बाद सो गया और सुबह परिजनों के साथ बाहर टहल कर आने के बाद उसने इस घटना को अंजाम दिया। परिजनों के मुताबिक, युवक के इस कृत्य से वह लोग भी अचरज में हैं।

Suspicious Sucide: युवा के इस कृत्य से परिजन भी सकते में
अरुण के परिवार के लोग बैंड ढोल बजाने का काम करते हैं। इस घटना के बाद पिता सतीश कुमार का रो-रो कर बुरा हाल है। उन्होंने बताया कि उनके तीन पुत्रों में अरुण बीच का था जो कि अभी अविवाहित था। घटना [Suspicious Sucide] की जानकारी होते ही कैंट थाने की फोर्स मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।