वाराणसी। नगर निगम अब शहर को गंदा करने वालों की पहेचान करेगा। साथ ही उनपर जुर्माना लगाकर कार्यवाही भी की जाएगी। इसका सख्ती से पालन करने के साथ जुर्माना भी वसूल किया जाएगा। गुरुवार को खुले में पेशाब करने, सार्वजनिक स्थानों पर गंदगी फैलाने और पान खाकर थूकने वालों से कुल 21 लोगों से 6.5 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया।
नगर आयुक्त शिपू गिरि के निर्देश पर व्यापारिक संस्थाओं, विज्ञापनकतार्ओं और कोचिंग संचालकों द्वारा लगाए गए अवैध बैनर पोस्टर के खिलाफ 60 लोगों पर 80 लाख रुपये जुर्माना लगाया गया। जिनसे जुमार्ना वसूली की कार्यवाही की जा रही है। निगम परिधि में किसी भी प्रकार के अवैध बैनर पोस्टर चिपकाने वालों द्वारा शहर को गंदा करने पर नियमों का उल्लंघन करते हुए पाए जाने पर नियमानुसार विधिक कार्यवाही भी की जाएगी। नगर निगम द्वारा इधर-उधर खुले में ही पेशाब करने वालों पर भी जुमार्ना लगाया जा रहा है।