Swarved Temple: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन उमरहां स्थित स्वर्वेद मंदिर पहुंचे। यहां पीएम विहंगम 25 कुंडी महायज्ञ में शामिल होंगे। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वर्वेद मंदिर का गीता काट कर उद्घाटन किया।
बताया जा रहा है कि यह मंदिर दुनिया का सबसे बड़ा मेडिटेशन सेंटर होगा। पीएम के साथ सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद हैं। यहां प्रधानमंत्री महायज्ञ में शामिल होंगे और इसके बाद बरकी में जनसभा करेंगे।

Swarved Temple: पीएम कर रहे परिसर का भ्रमण
पीएम स्वर्वेद मंदिर में एक एक बारीकियों को देख रहे हैं। पीएम पूरे मंदिर परिसर का भ्रमण कर रहे हैं। पीएम ने दुनिया के सबसे बड़े साधना के केंद्र सोवियत महामंदिर की भव्यता देखकर उसकी खूब सराहना की। साथ ही वहां की दीवारों पर उकेरी गई कलाकृतियों को जाना। उमरहां का यह महामंदिर दुनिया के सबसे बड़े योग केंद्र के रूप में विकसित होगा।
बता दें कि 7 मंजिल के इस महामंदिर के सातों मंजिलों पर कुल 4000 सर्ववेद मंत्र लिखे गए गए हैं।