Tahkhana Case: ज्ञानवापी केस में व्यास जी के तहखाने का मामले में मंगलवार को कोर्ट ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद अपना फैसला सुरक्षित कर लिया है। अब इस पर 31 जनवरी की अगली तारीख मिली है। संभव है कि कल इस पर कोर्ट अपना फैसला सुनाये।
दरअसल, हिंदू पक्ष ने व्यास जी के तहखाने में पूजा पाठ की इजाजत मांगी है। पिछले 24 जनवरी को व्यासजी का तहखाना डीएम के कब्जे में दिया गया था। इससे पहले जिला जज की अदालत ने 17 जनवरी को डीएम को तहखाने की रिसीवर नियुक्त किया था। जिसके बाद वादी शैलेंद्र व्यास ने इस मामले में नियमित पूजा पाठ की मांग की है।
शैलेंद्र व्यास के मुताबिक, उनके नाना सोमनाथ व्यास का परिवार 1993 तक तहखाने में नियमित पूजा पाठ करता था। वर्ष 1993 से तहखाने में पूजा पाठ बंद हो गई थी। इस मामले में दोनों पक्षों ने अपनी बातें रखीं हैं।
Tahkhana Case में क्या बोले अधिवक्ता
हिंदू पक्ष के अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन ने कहा कि इस मामले में कोर्ट ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है। अब इस पर 31 जनवरी को आदेश आने की संभावना है।