Varanasi: राहुल गाँधी द्वारा सिख समुदाय को लेकर की गई टिप्पणी पर अब सियासत तेज हो गई है। कांग्रेस नेता राहुल गाँधी द्वारा विदेशी धरती पर देश का अपमान करने के आरोप में वाराणसी में एफआईआर दर्ज की गई है। राहुल गांधी देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ-साथ सिख समुदाय के खिलाफ अनरगल टिप्पणी कर रहे हैं। जो देश की मर्यादा के खिलाफ है। ये आरोप आज बीजेपी कार्यकर्ताओं ने राहुल गाँधी के खिलाफ FIR दर्ज करते समय लगाई।

वाराणसी के सिगरा थाने में भारतीय जनता पार्टी ने शुक्रवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ अब एफआईआर दर्ज कराने की मांग की है। बीजेपी नेता का कहना है कि राहुल गांधी ने विदेशी धरती पर देश और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अपमान किया है।
Varanasi: सिगरा थाने में दी गयी तहरीर
बताते चलें कि वाराणसी (Varanasi) में बीते गुरूवार को बीजेपी और सिख समुदाय ने मिलकर जोरदार प्रदर्शन किया था और राहुल गाँधी के पुतले को जूते व चप्पल से पिटा भी था। इसी कड़ी में आज शुक्रवार को बीजेपी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने सिगरा थाने में राहुल गाँधी के खिलाफ FIR दर्ज कराइ है। बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने बीजेपी के जिला व महानगर के नेतृत्व में अधिवक्ता अशोक राय के तहरीर पर FIR दर्ज कराने की मांग की गयी।

इस मामले को लेकर एमएलसी/जिलाअध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा ने बताया कि नेता विपक्ष राहुल गाँधी के द्वारा अमेरिका में जिस प्रकार से टिपण्णी किया उसे हमारे देश (Varanasi) के लोगों को बहुत ठेस पहुंची हैं। यह बेहद निंदनीय बात है कि वह विदेश में जाकर हमारे देश का अपमान कर रहे हैं।

इसके साथ ही बीजेपी के महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय का कहना रहा कि राहुल गाँधी के आपत्तिजनक टिपण्णी के खिलाफ हमने तहरीरी दी है कि उनके द्वारा देश को तोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। इस तहरीर के माध्यम से हम उनके खिलाफ कार्यवाही करने की मांग करते हैं।
वहीं अधिवक्ता मुरलीधर सिंह ने कहा कि राहुल गाँधी द्वारा अमेरिका में जाकर देश को तोड़ने वाला बयान दे रहे हैं। इसके कारण देश में अराजकता (Varanasi) फ़ैल सकती हैं। यह एक अपराध है। इसी के खिलाफ हमने मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। इसके लिए हमने तहरीर दिया है और यदि इसपर कार्यवाही होते हुए उन्हें सजा होती है तो राहुल गाँधी को इस तहरीरी के धारा के तहत मिनिमम 7 साल से लेकर आजीवन कारावास हो सकता है।
Comments 1