Baba Vishwanath: श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में महाकुंभ के पलट प्रवाह के दौरान भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा, जिससे कई नए रिकॉर्ड कायम हुए। श्रद्धालुओं की भारी उपस्थिति के साथ बाबा विश्वनाथ के तंदुल महाप्रसाद की बिक्री ने भी ऐतिहासिक स्तर छू लिया। न्यास द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, जनवरी और फरवरी महीने में कुल 1270.36 क्विंटल तंदुल महाप्रसाद बिक चुका है।
Baba Vishwanath: दर्शनार्थियों की सुविधा के लिए किए विशेष इंतजाम
महाकुंभ के इस खास अवसर पर देश के कोने-कोने से श्रद्धालु श्रीकाशी विश्वनाथ (Baba Vishwanath) धाम पहुंचे। बढ़ती भीड़ को देखते हुए मंदिर न्यास ने दर्शनार्थियों की सुविधा के लिए विशेष इंतजाम किए। दर्शन को सुरक्षित, सुव्यवस्थित और सरल बनाने के लिए व्यापक व्यवस्थाएं की गईं।
पौष पूर्णिमा (13 जनवरी) के दिन 3.42 लाख भक्तों ने बाबा विश्वनाथ (Baba Vishwanath) के दर्शन किए। मकर संक्रांति (14 जनवरी) को यह संख्या 3.61 लाख तक पहुंच गई। मौनी अमावस्या (29 जनवरी) को 4.73 लाख श्रद्धालु धाम पहुंचे, जबकि 30 जनवरी को दर्शनार्थियों की संख्या 7.29 लाख 578 रही।
वसंत पंचमी (5 फरवरी) पर 5.84 लाख और माघी पूर्णिमा (24 फरवरी) को 7.78 लाख भक्तों ने बाबा के दरबार में हाजिरी लगाई। 11 फरवरी को 7.19 लाख और 13 फरवरी को 8.26 लाख श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचे। महाशिवरात्रि (26 फरवरी) को मंगला आरती से 27 फरवरी की शयन आरती तक 18.85 लाख 862 भक्तों ने बाबा विश्वनाथ के दर्शन कर पुण्य लाभ अर्जित किया।
महाशिवरात्रि की पहर की आरती में ही 5.56 लाख श्रद्धालुओं ने शामिल होकर बाबा विश्वनाथ के दिव्य दर्शन का सौभाग्य प्राप्त किया। इस अभूतपूर्व भक्तिभाव और उत्साह ने श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में नई मिसाल कायम कर दी।
Comments 1