Bareilly Violence: बरेली में जुमा की नमाज के बाद भड़की हिंसा को लेकर पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है। इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल (IMC) प्रमुख मौलाना तौकीर रजा को गिरफ्तार कर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। शनिवार की सुबह करीब 5 बजे उनका मेडिकल कराने के बाद अदालत में पेश किया गया और अब सुरक्षा कारणों से उन्हें सीतापुर जेल शिफ्ट किया जा रहा है।
हिंसा के दौरान हुए पथराव और फायरिंग में 17 पुलिसकर्मी और 40 से ज्यादा लोग घायल हुए। पुलिस ने मौलाना समेत आठ लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि तीन दर्जन से अधिक उपद्रवी हिरासत में हैं। इसके अलावा 2,000 से ज्यादा अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
Bareilly Violence: 5 थानों में कुल 11 FIR दर्ज
अब तक बरेली (Bareilly Violence) के पांच थानों में कुल 11 FIR दर्ज की गई हैं। पुलिस ने घटना के 200 से ज्यादा CCTV फुटेज खंगाले हैं और इन्हीं फुटेज के आधार पर अन्य आरोपियों की पहचान की जा रही है।
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, शहर के 3–4 जगहों पर एक साथ हंगामा कराया गया था। उपद्रवियों ने पुलिस पर पथराव और फायरिंग की। जांच में सामने आया है कि भीड़ जुटाने के लिए व्हाट्सएप ग्रुप का इस्तेमाल किया गया था। फिलहाल पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि ये ग्रुप किसने बनाए और हिंसा की साजिश किस स्तर पर रची गई।
गौरतलब है कि शुक्रवार को बरेली (Bareilly Violence) के साथ-साथ मऊ, सहारनपुर और लखनऊ में भी तनाव फैलाने की कोशिशें की गई थीं। पुलिस का कहना है कि प्रदेश में शांति व्यवस्था बिगाड़ने वालों के खिलाफ अब और कड़े कदम उठाए जाएंगे।

