वाराणसी। नगर निगम द्वारा नगर के भवन स्वामियों को उनके द्वारा जमा किये जाने वाले गृहकर, जलकर, सीवर कर को जमा करने के लिए आनलाईन सुविधाओं में वृद्धि कर दी गयी है। नगर आयुक्त प्रणय सिंह के निर्देश पर निगम के कम्प्यूटर सेल विभाग द्वारा एचडीएफसी बैंक के सहयोग से विगत एक वर्ष से कार्यवाही की जा रही थी, जिसे भारत सरकार ने निगम को भारत बिल पे सर्विस (बीबीपीएस) सिस्टम में पंजीकरण कर लिया।
नगर आयुक्त के द्वारा इस प्रक्रिया को लागू करने के लिए स्वीकृति प्रदान की गयी। निगम के वेबसाइट पर भारत बिल पे सर्विस (बीबीपीएस) पोर्टल पर डेविड कार्ड, क्रेडिट कार्ड, पेटीएम, गुगल-पे, रूप्पे पे, भीम एप, क्यूआर कोड, सभी प्रकार के बैंक इत्यादि उपलब्ध हैं, जिससे कर जमा करने में कठिनाई नहीं होगी। निगम, वाराणसी को यह सुविधा प्रदान करने में एचडीएफसी बैंक द्वारा अहम भूमिका निभायी गयी है। नगर आयुक्त ने नागरिकों से अपील की है कि वे भवन का गृहकर, जलकर, सीवरकर का भुगतान आनलाईन घर बैठे जमा करें।