भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने एशिया कप 2023 के लिए टीम इंडिया के 17 सदस्यीय टीम स्क्वाड का ऐलान (Team India announced for Asia Cup) कर दिया है। केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की टीम इंडिया में वापसी हुई है तो तिलक वर्मा भी एंट्री करने में सफल रहे हैं। BCCI ने नई दिल्ली में सोमवार दोपहर 1:30 बजे मीटिंग करने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम की जानकारी दी। प्रेस कॉन्फ्रेंस में कप्तान रोहित शर्मा और चीफ सिलेक्टर अजित अगरकर मौजूद रहे।
Team India announced for Asia Cup : ये रही टीम की पूरी लिस्ट
हेड कोच राहुल द्रविड़ की अगुवाई में रोहित शर्मा को एक बार फिर से टीम की कमान सौंपी गई है तो हार्दिक पांड्या को उपकप्तान बनाया गया है। इसके साथ ही टीम (Team India announced for Asia Cup) इंडिया में तिलक वर्मा की एंट्री भी हो गई है। वहीं हार्दिक पंड्या उपकप्तान होंगे। 30 अगस्त से शुरु होने जा रहे एशिया कप में विकेटकीपर केएल राहुल, बैटर श्रेयस अय्यर, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा की वापसी हुई है। वहीं स्पिनर युजवेंद्र चहल को टीम में जगह नहीं मिली है।

सबसे चर्चित नंबर-4 की पोजिशन पर श्रेयस के साथ बैटर सूर्यकुमार यादव और 20 साल के तिलक वर्मा का भी सिलेक्शन हुआ है। वहीं संजू सैमसन रिजर्व प्लेयर के रूप में टीम के साथ ट्रैवल करेंगे। एशिया कप के लिए 17 सदस्यीय स्क्वॉड (Team India announced for Asia Cup) जारी किया गया है। स्पिनर के रूप में कुलदीप यादव का चयन किया गया है। उनका साथ ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल देते नजर आएंगे।