Team India: T20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने के बाद रोहित शर्मा की वर्ल्ड चैंपियन भारतीय टीम गुरुवार (4 जुलाई) को चार्टर फ्लाइट से बारबाडोस से नई दिल्ली पहुंची। दिल्ली पहुंचने के बाद टीम के सभी सदस्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। टी-20 वर्ल्ड कप जीतकर लौटी टीम इंडिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर चुकी है।
PM ने करीब दो घंटे तक टीम के खिलाड़ियों (Team India) से मुलाकात की। टीम 10:46 बजे PM आवास पहुंची थी। इस दौरान पीएम मोदी ने टीम इंडिया को जीत की बधाई दी और उन्हें उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए सराहा। पीएम मोदी ने सभी प्लेयर्स से एक-एक करके बात की और उन्हें बधाई दी।
also read: पीएम मोदी से मिलने पहुंची टीम इंडिया, भांगड़ा करते आये नजर
इससे पहले भारतीय टीम (Team India) ने होटल ITC मौर्य में स्पेशल केक काटा। इस दौरान कप्तान रोहित शर्मा सहित ऋषभ पंत, सूर्यकुमार और हार्दिक पंड्या जैसे खिलाड़ी भांगड़ा करते नजर आए।
मुंबई में आज Team India की विक्ट्री परेड
वहीं PM मोदी से मिलने के बाद टीम (Team India) मुंबई रवाना हुई। शाम 5 बजे से टीम की खुली बस में विक्ट्री परेड होगी। परेड के लिए ओपन रूफ बस तैयार हो चुकी है। टीम नरीमन पॉइंट से ओपन रूफ बस से वानखेड़े स्टेडियम तक जाएगी। फिर सम्मान समारोह में कैश प्राइज दिया जाएगा, यहां फैंस को फ्री एंट्री दी जाएगी।
Comments 1