- शिकायत कर्ता ने ट्वीट कर पीएम और सीएम सहित उच्चाधिकारियों से लापरवाही पर सख्त कार्रवाई की अपील की
वाराणसी। महमुरगंज के शिवपुरवां में स्ट्रीट लाइट ना जलने की शिकायत पर बिना कार्य किए उसे सीएम की शिकायती पोर्टल से निस्तारित करने का मैसेज भेजा गया। बता दें कि बीते फरवरी माह में शिकायत कार्ता डॉ. राजेश श्रीवास्तव ने निगम में स्ट्रीट लाइट ना जलने की शिकायत की थी। कोई सुनवाई नहीं हुई, तब मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076 पर 21 मार्च को ( शिकायत संख्या 92319700005382) शिकायत की गई। शिकायत के बावजूद जब लाइट ठीक नहीं की गई तो चार दिन के बाद 25 मार्च को उन्होंने पुन: जनसुनवाई पोर्टल पर सीधे शिकायत (शिकायत संख्या 40019723007358)की। लेकिन दुर्भाग्य रहा कि लाइट फिर भी नहीं ठीक हुई और 27 मार्च को बिना लाइट ठीक किए सीएम पोर्टल के माध्यम से लिख कर मैसेज आ गया कि आपकी शिकायत को निस्तारित कर दिया गया है, यानी स्ट्रीट लाइट ठीक करा दी गई है। जबकि लाइट जस की तस खराब रही।

इसके खिलाफ रोष व्यक्त करते हुए डॉ. राजेश ने जीपीएस लोकेशन के साथ खींची गई फोटो जिलाधिकारी, नगर आयुक्त, मुख्यमंत्री, ऊर्जा मंत्री और प्रधानमंत्री को ट्वीट करते हुए लाइट ठीक कराने और लापरवाही के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते करने की अपील की। उन्होंने कहा की टेक्स पे करने के बावजूद हम जनता को सुविधाओं से वंचित किया जा रहा है। बताया कि इतनी शिकायतों के बाद मंगलवार को लाइट सही की गई।