- मृतक सुनील मौर्य पावरलुम मैकेनिक था और भरथरा निवासी
वाराणसी। रोहनिया क्षेत्र के खुलासपुर नहर के पास दो दिन पहले यानी सोमवार मिली लाश की शिनाख्त भरथरा गांव निवासी पावर लूम इंजीनियर सुनील मौर्य (30) के तौर पर हुई। सुनील की गला रेतकर हत्या की गयी थी और शव को खुलासपुर नहर के पास फेका गया था। पुलिस घटना के दिन शव की शिनाख्त का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली थी ऐसे में समाचार पत्रों व सोशल मीडिया से मिली सूचना के आधार पर मृतक सुनील के परिजन थाने पहुंचे और शिनाख्त की। आगे की कार्रवाई में शव को मोर्चरी से पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया।

रोहनिया थाना क्षेत्र के खुलासपुर गांव में नहर के पास सोमवार की सुबह नहर किनारे खून से लथपथ युवक की लाश मिली थी। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने जांच पड़ताल की और शिनाख्त की कोशिश की लेकिन पहचान नहीं हो सकी। ऐसे में समाचार पत्रों और सोशल मीडिया से मिली सूचना के आधार पर बुधवार को भरथरा से सुनील के परिजन रोहनिया थाने पहुंचे। युवक के पिता नंदू मौर्य ने सुनील की पहचान अपने बेटे के तौर पर की। पुलिस को बताया कि उनके बेटे की हत्या क्यों की गयी इस बारे में जानकारी नहीं है वहीं पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है। नंदू मौर्य ने बताया कि पावर लूम मशीन बनाने का काम करता था और उस दिन घर से दोपहर को पैदल ही निकला था।