राहुल सोनी
वाराणसी। चौबेपुर थाना क्षेत्र के परानापुर स्थित कंजड़ बस्ती में कच्ची शराब पकड़ने के लिए दबिश देने गए आबकारी विभाग के अधिकारियों पर छप्पर फूंक कर गाड़ी पर पत्थर से हमला कर दिया गया। जिसके बाद आबकारी विभाग की गाड़ी के परखच्चे उड़ गए।
इस घटना के बाद आबकारी निरीक्षक प्रथम प्रवर्तन संगीता ने विभाग की गाड़ी पर हमला करने के आरोप में विभिन्न धाराओं में दस अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। आबकारी निरीक्षक रमेश यादव ने बताया कि आबकारी टीम कादीपुर स्टेशन के सामने साढ़े आठ बजे प्रातः दविश देने गयी थी। दविश के दौरान भाग रही एक महिला को दौड़ाकर महिला कर्मियों ने पकड़ लिया। उसके घर से एक गइलेंन में कच्ची शराब पकड़ी गई। इसके बाद टीम जमीन में दबाकर रखे गए लहन नष्ट कर रही थी, तभी महिला ने स्वयं अपने छप्पर में आग लगा दी।

इस घटना के बाद बस्ती के आठ दस लोगो ने ईट पत्थर चलाना शुरू कर दिया। जिससे बोलेरो का शीशा टूट गया। कई आबकारी कर्मियों को हल्की चोटे भी आई। किसी तरह आबकारी टीम वहां से भाग कर अपनी जान बचाई। इस दौरान पत्थर चला रहे लोगों ने अपशब्द भी कहे। चौबेपुर प्रभारी निरीक्षक राजीव सिंह ने बताया कि दस अज्ञात लोगो के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।