Covid-19: भारत में एक बार फिर कोरोना वायरस की सक्रियता बढ़ने लगी है। राजधानी दिल्ली से लेकर दक्षिण केरल और कर्नाटक तक कोविड-19 के नए मामलों में इजाफा देखा जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक देशभर में 312 सक्रिय केस दर्ज किए गए हैं, जिससे स्वास्थ्य एजेंसियां सतर्क हो गई हैं।
इन राज्यों में मिले नए मरीज
देश के अलग-अलग हिस्सों में Covid-19 के मामले इस प्रकार सामने आए हैं:
- केरल – 95
- तमिलनाडु – 66
- महाराष्ट्र – 56
- गुजरात – 33
- दिल्ली – 23
- कर्नाटक – 16
- पुडुचेरी – 10
- उत्तर प्रदेश – 4
- हरियाणा – 5
- पश्चिम बंगाल और सिक्किम – 1-1 मामला
दिल्ली सरकार ने बढ़ाई सतर्कता
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोविड (Covid-19) के 23 मामलों की पुष्टि के बाद स्वास्थ्य मंत्री डॉ. पंकज कुमार सिंह ने अधिकारियों के साथ आपात बैठक कर स्थिति की समीक्षा की। सभी सरकारी व निजी अस्पतालों को जांच, निगरानी और रिपोर्टिंग बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही मास्क अनिवार्य कर दिया गया है ताकि संक्रमण का फैलाव रोका जा सके।
लोकनायक अस्पताल में पॉजिटिव केस की जीनोम सीक्वेंसिंग की जा रही है ताकि नए वैरिएंट्स की पहचान हो सके। सरकार यह भी जांच कर रही है कि हालिया संक्रमित लोग स्थानीय निवासी हैं या हाल ही में यात्रा कर लौटे हैं।
गाजियाबाद में भी मामले, अस्पतालों को अलर्ट
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में भी कोविड (Covid-19) के चार नए केस मिले हैं। इनमें बृज विहार की 18 वर्षीय युवती, और बेंगलुरू से लौटे एक दंपति शामिल हैं। स्वास्थ्य विभाग ने जिले में निगरानी बढ़ा दी है और सभी अस्पतालों को तैयारी के लिए अलर्ट किया गया है।
कोरोना का नया वैरिएंट बना चिंता का कारण
कोविड के इस नए उभार के पीछे JN.1 वैरिएंट और इसके सब-वैरिएंट्स LF7 और NB1.8 को जिम्मेदार माना जा रहा है। हालांकि, इन नए स्ट्रेन्स की गंभीरता को लेकर फिलहाल कोई ठोस जानकारी नहीं है, लेकिन संक्रमण की दर को देखते हुए सरकार कोई चूक नहीं करना चाहती।
वहीं राज्य सरकार की ओर से Covid-19 को देखते हुए सभी अस्पतालों को बेड, ऑक्सीजन सप्लाई, दवा व टीकों का पर्याप्त भंडारण सुनिश्चित करने को कहा गया है। इसके साथ ही वेंटिलेटर, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और ऑक्सीजन प्लांट को एक्टिव मोड में रखा जा रहा है। हरियाणा में PGI रोहतक में बेड रिज़र्व किए गए हैं और स्क्रीनिंग तेज़ की गई है। गुजरात के अहमदाबाद में अकेले 20 नए केस सामने आए हैं, जिससे प्रशासन में हलचल मच गई है।
घबराएं नहीं, सतर्क रहें
स्वास्थ्य मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि स्थिति अभी नियंत्रण में है और घबराने की जरूरत नहीं है। लेकिन लोगों से अपील की गई है कि वे मास्क पहनें, भीड़ से बचें, और लक्षण दिखने पर तुरंत जांच कराएं।