- गायन, वादन व नृत्य का रहा अद्भुत संगम
- पांच दिवसीय शीतला महोत्सव की पांचवी निशा
राधेश्याम कमल
वाराणसी। दशाश्वमेध घाट स्थित सिद्धपीठ बड़ी शीतला माता धाम में पांच दिवसीय शीतला महोत्सव के पांचवी और अंतिम निशा माता शीतला का भव्य श्रृंगार गायन वादन नृत्य के साथ मनाया गया। माता शीतला को पंचामृत स्नान कराकर षोडशोपचार विधि से पूजन पंडित पं अभिषेक पांडेय पं सतीश पांडेय ने किया। माता की आरती पं अविनाश पांडेय ने किया। तत्पश्चात गीतकार कन्हैया दुबे केडी के संयोजन व संचालन में धीरज पांडेय व साथी कलाकारों के फ्लूट के मधुर धुन हे शंभू बाबा मेरे •ोलेनाथ…वादन से कार्यक्रम की शुरुआत की। ख्यातिलब्ध कत्थक नृत्यांगना डॉ ममता टंडन की शिष्या मांडवी सिंह शांभवी सेठ व सौरव मिश्र ने देवी स्तुति या देवी सर्वभूतेषु… राधा कृष्ण पर आधारित मोरी छोड़ो डगरिया श्याम… गीत पर कथक नृत्य की प्रस्तुति दी। गायन व हारमोनियम पर आनंद किशोर मिश्र तबले पर गौरव मिश्रा बांसुरी पर सुधीर गौतम ने संगत की।

डॉ० विजय कपूर ने जब भक्त नहीं होंगे भगवान कहां होगा… ज्योति माही ने तेरे दर पर ओ मेरी मैया तेरे दीवाने आए हैं… सुल्तानपुर के राजेश तिवारी रत्न ने शीतला के धाम बड़ा प्यारा हो… बड़ा नीक लागे हो सुहावन काशी नगरी… मयंक मिश्रा ने राग चारुकेश में जय जय भवानी… राग पहाड़ी में चैत मास बोलेली कोयलिया… 25 वर्षों से लगातार गोरखपुर से मां शीतला के दरबार में हाजिरी लगाने वाले भजन सम्राट नंदू मिश्र ने पूरे पारंपरिक परिधान में श्री गणेश की स्तुति करते हुए गणपति राखो मेरी लाज… काशी वाली शीतला मां से प्यार हो गया सच्ची मुच्ची… माता वैष्णवी बसेली कश्मीरवा की काली कलकत्तवा ए हारी… सुनाते हुए देवी गीतों की झड़ी लगा दी।
कलाकारों के साथ तबले पर दीपक सिंह ढोलक पर नसीम विशाल बेड पर साहिल बैंजो पर जियाराम आर्गन पर सावन में कुशल संगत किया। अन्य कलाकारों मे देर रात्रि तक अंशिका सिंह पिंकी मिश्रा वीरेंद्र वीर सुरेंद्र सिंह दीक्षा पटेल ने अपनी हाजिरी लगाई। कलाकारों का स्वागत महंत पं शिव प्रसाद पांडेय ने किया।