- चांद का दीदार कर लोग हुए आकर्षित
राधेश्याम कमल
वाराणसी। पाक रमजान के पहले जुमे को और पहले रोजे को पूरी अकीदत और इबादत के साथ अदा किया गया। शहर भर के तमाम मस्जिदों में रोजादारों की भीड़ उमड़ी रही। अधिकांश लोग सफेद लिबास और सफेद टोपी लगाकर मस्जिदों में पहुंचे। सर्वाधिक भीड़ नदेसर, गिलट बाजार, कचहरी, बजरडीहा, लोहता, लाट सरैया, पुराना पुल, पीलीकोठी, पितरकुंडा आदि मस्जिदों में देखी गयी। शुक्रवार को लोगों ने चांद का दीदार भी किया। चांद के नीचे एक तारा भी दिख रहा था। जो सभी के लिए आकर्षण का केन्द्र बना रहा। लोगों ने इफ्तार के लिए जरूरी सामान की खरीदारी की।

इस दौरान फलों और खजूरों की दुकानों पर सर्वाधिक भीड़ देखी गई। पहले रोजे में लोगों को थोड़ी तपिश का अहसास हुआ। मगरिब की अजान सुनते ही रोजेदारों ने खजूर और पानी के साथ इफ्तार किया। शिया जामा मस्जिद के प्रवक्ता हाजी सैय्यद फरमान हैदर ने बताया की दारानगर, अर्दलीबाजार, बजरडीहा, रामनगर, दुलहीपुर में नमाजे जुमा के बाद मजलिसों में उलेमाओं ने तकरीर की। दारानगर में मौलाना जफर हुसैनी, अर्दली बाजार में मौलाना तौसीफ हुसैन, बजरडीहा में मौलाना इश्तियाक हुसैन, रामनगर में मौलाना बदरुल हसन ने मजलिसों को खिताब किया और रमजान की अहमियत पर रोशनी डाली। घरों से पवित्र कुरान की तिलावत की आवाज आती रही। पहली रमजान को घरों में भी ख्वातीन ने रोजे का एहतेमाम किया। श्री हैदर ने बताया की पहली रमजान से ही शरबत की मांग शुरू हो गयी।