वाराणसी। संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय का 66वां स्थापना दिवस समारोह 23 मार्च गुरुवार चैत्र शुक्ल द्वितीया को वेद भवन में कुलपति प्रो. हरेराम त्रिपाठी की अध्यक्षता में आयोजित होगा। इस अवसर पर ‘शक्ति समाराधन’ कार्यक्रम का भी आयोजन किया जायेगा। कार्यक्रम डॉ. विजय कुमार शर्मा के आचार्यत्व व डॉ. सत्येंद्र कुमार यादव के संयोजकत्व व प्रो. महेंद्र कुमार पांडेय के निर्देशन में संपन्न होगा ।
कुलपति के निर्देशन में जी20-सम्मेलन, आजादी का अमृत महोत्सव एवं काशी-तमिल संगमम के अंतर्गत स्थानोत्सव पर 16 मार्च से लगातार विभिन्न तरह के कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं, जिसमें (16 से 18) तीन दिवसीय कार्यशाला, 23 को शक्ति समाराधन, 24 को राष्ट्रीय कवि सम्मेलन, 25 को राष्ट्रीय अष्टावधान, 27 को प्रसिद्ध कवि कालिदास के उपन्यास पर आधारित अभिज्ञान शकुंतल नाटक का मंचन और 28 को आचार्य जगन्नाथ उपाध्याय के जयंती समारोह पर संगोष्ठी आयोजित होगी।