वाराणसी। लक्सा थाना क्षेत्र के औरंगाबाद चौकी क्षेत्र स्थित एक अपार्टमेंट में रहने वाले व्यक्ति ने जान दे दी। वह मोबाइल दुकान का संचालन करता था और काफी तनाव में था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। मृतक की पहचान आशीष मेहरोत्रा (45) के तौर पर हुई और वह चौक क्षेत्र में मोबाइल की दुकान चलाता था।
घर वालों की माने तो 2009 में आशीष की शादी हुई थी। शादी के तीन माह बाद ही उनकी पत्नी उन्हें छोड़ कर चली गई थी। एसीपी दशाश्वमेध अवधेश कुमार पांडेय ने कहा कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि निजी और पारिवारिक जीवन से खिन्न होकर अवसाद में आशीष ने आत्मघाती कदम उठाया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत की वजह स्पष्ट होगी।