- जिस लड़की से था श्रवण का संबन्ध उसी से हत्यारोपी का भी था चक्कर
- पार्टी के नाम पर श्रवण को बुलाया और चाकू से रेत दिया गला
वाराणसी। लंका थाना क्षेत्र के मलहिया में नौ महीने पहले चालक की हत्या में लंका पुलिस ने बाल अपचारी समेत तीन को दबोचा। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि चालक श्रवण राजभर की हत्या आशनाई के चक्कर में की गयी। अभियुक्तों की पहचान मलहिया निवासी कुमेश राजभर और योगेश्वर राजभर उर्फ बंगाली के तौर पर हुई है। तीसरा आरोपी 16 साल का किशोर है। वहीं हत्या का अंजाम देने में शामिल एक और अभियुक्त जिसकी तलाश पुलिस ने तेज कर दी है। सीपी मुथा अशोक जैन ने गिरफ्तार करने वाली टीम को 25 हजार रुपए देने की घोषणा की।
जानकारी के अनुसार लंका थाना अंतर्गत मलहिया पुलिया के समीप आठ मार्च पेशे से चालक श्रवण राजभर का शव मिला था। श्रवण की गला रेत कर हत्या की गई थी। श्रवण राजभर का शव उसके घर से लगभग एक किलोमीटर की दूरी पर मिला था। हत्या की जांच कर रही टीम को पता चला कि श्रवण का संबंध गांव की ही एक लड़की से था। उस लड़की से कमलेश उर्फ कुमेश राजभर का भी संबंध था। ऐसे में कमलेश ने रास्ते हटाने के लिए श्रवण की हत्या कर दी और इस घटना को अंजाम कमलेश और उसके अन्य तीन साथियों ने दिया। कमलेश ने पुलिस पूछताछ में बताया कि श्रवण को रास्ते से हटाने के लिए उसने योगेश्वर राजभर उर्फ राजा राय उर्फ बंगाली और दो अन्य दोस्तों के साथ मिलकर श्रवण राजभर को मारने की योजना बनाई। योजना के छह मार्च को श्रवण राजभर को मलहिया पुलिया के नीचे शराब पीने के बहाने बुलाया गया, लेकिन किसी कारण से उस दिन उसकी हत्या करने में सफलता नहीं मिली। आठ मार्च को श्रवण को फिर पार्टी के लिए बुलाया गया तो वह स्कूटी से मलहिया पुलिया के पास आया। उस दिन वह जैसे ही स्कूटी खड़ा किया वैसे गला रेत कर उसकी हत्या कर दी गई।